कोरबा। कोरबा जिले में माइक्रोफाइनेंसिंग बैंकों और लोन रिकवरी एजेंटों के खिलाफ प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है, जिसमें महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और अवैध वसूली की शिकायतें सामने आई थीं। माइक्रोफाइनेंस एजेंट महिलाओं से लोन वसूली के नाम पर उन्हें प्रताड़ित करते थे, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई शुरू की।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, प्रशासन ने 4 माइक्रोफाइनेंस बैंकों को सील कर दिया और 6 लोन रिकवरी एजेंटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। ये कार्रवाई कटघोरा, करतला, उरगा, रजगामार और पाली थाना क्षेत्रों में की गई है। बैंकों की सूची में फ्लोरा माइक्रोफाइनेंस, स्पंदन बैंक, एलएनटी बैंक, अन्नपूर्णा बैंक, सीसस बैंक और नैफिस बैंक शामिल हैं।
कटघोरा एसडीएम ने बताया कि शिकायतों की जांच में पाया गया कि इन बैंकों के एजेंटों ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया और अवैध रूप से वसूली की। इसके बाद, संबंधित माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के कार्यालयों को सील कर दिया गया है।