खरोरा। मिली जानकारी अनुसार प्राथ कृषि साख सहकारी समिति कनकी की शाखा पाड़ाभाठ में 11/01/2025 को सांय 4 बजे अचानक शार्ट सर्किट होने से आग लग गयी जिससे ऑपरेटर बाल-बाल बचा और जरूरी कागजात जल कर खाक़ हो गया, वही इसके साथ कम्प्यूटर, प्रिंटर, मॉनिटर, बेंच और कुछ धान के साथ आठ त्रिपाल जल गया साथ ही पूरी झोपडी में लग गयी थी जिससे अनेक वस्तुओं का नुक्सान हुआ इनकी किस्मत से गैस सिलेंडर फटने से रह गया जिससे बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।
उक्त जानकारी मंडी प्रबंधक गेंदराम वर्मा द्वारा दी गयी है साथ में स्थानीय थाना में प्रथम रिपोर्ट कराया गया है इस खबर के माध्यम से आग से हुई हानि की उचित मुवावआ प्रदान करने की मांग है।