खरोराछत्तीसगढ़

खरोरा मुक्तिधाम का बदल रहा नक्शा, शांत वातावरण के साथ आम सुविधा 

रवि कुमार तिवारी, 

  • युवाओं के प्रयास से मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार हो रहा, टंकी बनी, पंखे लगे, कुर्सियां भी होंगी

खरोरा। खरोरा नगर के युवाओं ने अपनी हिम्मत के बूते महज तीन वर्षों में मुक्तिधाम की तस्वीर ही बदलकर रख दी। इससे वे दूसरे युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गए हैं। पहले इस मुक्तिधाम पर आने वाले लोगों के लिए छांव तक की भी कोई जगह नहीं थी। बैठने और पीने के पानी के लिए लोग परेशान होते रहते थे। लेकिन इन युवाओं के कारण अब इस मुक्तिधाम पर चारों ओर हरियाली और ठी उचित व्यवस्थाएं हैं।

कस्बे के मुक्तिधाम की तस्वीर बदलने में सचिन अग्रवाल, विजय शर्मा, नीरज अग्रवाल, भरत पंसारी, सुनील सिंह ठाकुर, जगलिन्दर सालू, अन्य साथियों को पूरा योगदान रहा। सचिन ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम गए थे। तब वहां पर आने वाली दिक्कतों को देखा तो इसे संवारने की विचार आया। तकरीबन 8-9 साथियों के साथ मिलकर इस काम में लग गए।

लोगों ने युवाओं के प्रयास को सराहा

कस्बे में मुक्तिधाम की काया पलटने से कई लोग प्रसन्न हैं और इन युवाओं के प्रयासों की सराहना कर रहे हैं। शिक्षक आलोक बघेल बताते हैं कि तीन – चार वर्ष पूर्व मुक्तिधाम का हाल बहुत खराब था। युवाओं के प्रयास से यह अच्छा हो गया है। दूसरे युवाओं को भी उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

जल्द ही टिन शेड का जीर्णोद्धार होगाः सुनील

वहीं समिति के सदस्य ने सुनील सिंह ठाकुर ने बताया कि अभी बहुत जल्द टिन शेड का जीर्णोद्धार होगा। अंतिम दर्शन चौरा, बाथरूम, कैफिन फ्रीजर, पीने के पानी के लिए वाटर कूलर भी जल्द लगेगा।

20 लाख के काम कराएंगे

मुक्तिधाम के विकास कार्य को लेकर विजय शर्मा ने बताया कि अभी धरसींवा विधायक अनुज शर्मा द्वारा 12 लाख का कार्य विधायक निधि से स्वीकृति किया है। साथ ही और भी विकास कराया जा रहा है। परिसर में 250 पौधे लगवाए गए और पानी एवं बैठने की व्यवस्था की गई। इसके अलावा भी बैठने के लिए कुर्सियां और लगवाई जाएंगी। यहां 8 लाख का काम पहले ही कराया जा चुका है। वहीं पार्षद निधि से वार्ड क्रमांक 8 की पार्षद मोना बबलू भाटिया द्वारा खरोरा मुक्तिधाम मे 4 स्टैंड फैन, मन्त्रोचार के लिए साउंड सिस्टम, एम्प्लीफायर, दो हजार क्षमता की पानी टंकी, एक पम्प, अंतिम संस्कार के बाद शुद्धिकरण के लिए शुद्ध जल का फोग द्वारा छिड़काव और सात चेयर दी गई है। वहीं लाइट की व्यवस्था करने में नीलेश चंद्रवंशी व पानी की व्यवस्था करने में नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी व कमल वर्मा का अहम योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button