रायपुर। राजधानी रायपुर के धरसीवा से आत्महत्या का मामला सामने आया है, यहां आज गुरुवार को धरसीवा से लगे मोहदा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सिलयारी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मृतक शेखर यादव पिता मुन्ना यादव उम्र 40 वर्ष के आस पास मुक्ति धाम के पास पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकती हुई लाश मिली है। जिसकी सूचना सिलयारीचौकी को दी गई। बताया जा रहा है कि कि मृतक मृतक राज मिस्त्री का काम करता था, जिसकी अर्थिक स्तिथि सही नहीं होने से वह नसाखोरी करने लगा था, जिसके चलते आत्महत्या करने की ग्रामीणों ने आशंका जताई है। इस मामले में सिलयारी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए धरसींवा भेज दिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।