रायपुर। नगरीय चुनाव की तारीखों की अटकलों के बीच कैबिनेट की बैठक आज रविवार को बुलायी गयी है। ऐसे में माना जा रहा है कि सोमवार को आचार संहिता का ऐलान किया जा सकता है। बैठक में भूमिहीन किसानों को 10-10 हजार रुपये सलाना देने पर मुहर लग सकती है। वहीं किसानों के मुद्दे पर भी कुछ बड़े फैसले लिये जा सकते हैं।
आचार संहिता के पहले कैबिनेट की ये आखिरी बैठक हो सकती है, लिहाजा बैठक में कई अहम फैसले लिये जा सकते हैं। कैबिनेट की यह बैठक मंत्रालय में सुबह साढ़े 11.30 बजे से शुरू हो गई है। इस बैठक में चुनाव से ठीक पहले कई बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि निकाय चुनाव से ठीक पहले होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में कई बड़ी घोषणाएं भी सरकार चुनाव से ठीक पहले करती नजर आ सकती है।
आपको बता दें कि कल यानि 18 जनवरी को इन चुनावों के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी कर रहा है। सबसे अहम यह है कि आचार संहिता लगने से पहले सीएम विष्णु देव साय ने रविवार को अपने कैबिनेट की बैठक बुलाई है। चर्चा है कि सोमवार पूर्वान्ह आयोग चुनाव कार्यक्रम जारी कर देगा। आचार संहिता के पहले कैबिनेट में कुछ बड़े ऐलान हो सकते हैं।