धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आज एक अनोखी और प्रेरणादायक बारात निकली। इस बारात में दूल्हे के सिर पर पगड़ी की बजाय हेलमेट था। दरअसल, यह आयोजन जिले में चल रहे यातायात जागरूकता पखवाड़े के तहत हुआ, जहां नागरिकों को हेलमेट पहनने और वाहन चलाने के सुरक्षित उपायों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
बता दें कि शहर के पांच दिव्यांग दूल्हों ने अपनी बारात में हेलमेट पहनकर एक नया संदेश दिया। रुद्रेश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुई इस बारात में दूल्हे शहर के प्रमुख स्थानों, जैसे मकई चौक, से होते हुए शहर में भ्रमण करते दिखे। बारात में शामिल दूल्हे लोगों को हेलमेट पहनने और सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करते रहे। इस खास मौके पर धमतरी पुलिस अधीक्षक ने इन दिव्यांग दूल्हों को हेलमेट भेंट कर सम्मानित किया।
साथ ही, यातायात पुलिस के डीएसपी ने वर वधु को भी हेलमेट भेंट किए। वर और वधु हेलमेट पाकर बहुत खुश दिखाई दिए और उन्होंने इस अनोखी पहल को लेकर लोगों से जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहरवासियों को यातायात नियमों और सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।
हेलमेट पहनने की यह पहल दिव्यांग दूल्हों द्वारा विशेष रूप से की गई थी, जो ना केवल उनके लिए, बल्कि समाज के लिए भी एक प्रेरणा है। एसपी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से यातायात नियमों के पालन में वृद्धि होगी और दुर्घटनाओं में कमी आएगी।