कॉलेज के प्रोफेसर की इकलौती बेटी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जाँच में जूटी पुलिस…
भोपाल। भोपाल के अवधपुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले निजी कॉलेज के प्रोफेसर की इकलौती बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इकलौती बेटी की मौत के बाद से माता-पिता बदहवाश हैं। पुलिस ने शव का पीएम करवाया है। किशोरी डीपीएस स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्रा थी। अवधपुरी पुलिस के अनुसार राजीव सिंह परिहार अवधपुरी फेस 2 में परिवार के साथ रहते हैं। वे एलएनसीटी में प्रोफेसर हैं। उनके एक बेटी आध्या परिहार (17) थी। आध्या डीपीएस में कक्षा 12वीं की छात्रा थी। राजीव सिंह पत्नी के साथ एम्स में जांच कराने गए थे। घर पर आध्या परिहार के साथ नौकरानी और आध्या की रिश्ते की मौसी थी।
आध्या अपने कमरे में पढ़ाई कर रही थी। नौकरानी खाना लेकर जब आध्या के कमरे में पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था, आवाज देने पर कोई रिस्पांश नहीं मिला। इसके बाद चचेरी मौसी पहुंची और आवाज दी। दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने परिजनों को सूचना दी। परिजन तुरंत घर पहुंचे और पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो देखा कि आध्या फंदे पर लटकी हुई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि आध्या परिहार आईफोन चलाती थी। उसके पास लैपटॉप भी है। दोनों में पैटर्न लॉक है। पुलिस ने जांच के लिए आईफोन को जब्त कर लिया है।
कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। सोशल मीडिया पर भी कोई पोस्ट ऐसी नजर नहीं आ रही, जिससे आत्महत्या के कारणों का अंदाजा लगाया जा सके। राजीव सिंह की शादी के 7-8 साल बाद बड़ी मन्नतों के बाद बेटी पैदा हुई थी। इकलौती बेटी की मौत के बाद राजीव सिंह और उनकी पत्नी बदहवाश हैं। दोनों बार-बार बेहोश हो रहे हैं, वह बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। ऐसे में पुलिस यह पता नहीं लगा पा रही है कि छात्रा को कोई परेशानी थी कि नहीं। पुलिस कल उसके स्कूल के दोस्तों से भी पूछताछ करने की तैयारी में हैं।