पिता की सलाह बेटे को बनाया लूटेरा!, यूटूब पर वीडियो देख बैंक लूटने पहुंच गया बेटा
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बीएससी थर्ड ईयर के छात्र ने अपने पिता की एक छोटी सी टिप्पणी को गंभीरता से लिया और बैंक लूटने की योजना बना डाली। यह हैरान करने वाली घटना शनिवार को घाटमपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पतारा ब्रांच में घटी, जब लविश मिश्रा नामक युवक साइकिल पर सवार होकर बैंक लूटने पहुंचा।
पुलिस पूछताछ में लविश का कहना था कि उसके पिता अक्सर उसे पैसे के बारे में कहते थे कि खुद भी कमा के दिखाओ। इस बात को लेकर युवक ने शॉर्टकट तरीका अपनाने का सोचा और यूट्यूब पर बैंक लूटने के वीडियो देखना शुरू कर दिया। उसे उन वीडियो में विशेष रुचि थी जहां बदमाश अकेले ही बैंक लूटने में सफल हो रहे थे।
यूट्यूब से सीखा पूरी योजना-
लविश ने बैंक लूटने के लिए पूरी तैयारी की। उसने सर्जिकल ब्लेड और चाकू के साथ ही तमंचा और सूजा भी तैयार किया। वीडियो देखकर उसने यूट्यूब पर अकेले बैंक लूटने के तरीके को सीखा और योजना बनाई। वह साइकिल से बैंक पहुंचा, जहां उसने गार्ड पर हमला किया, लेकिन बैंक कर्मचारियों ने बहादुरी से उसे काबू कर लिया। पुलिस ने जब उसे गिरफ्तार किया और पूछताछ की, तो उसने दावा किया कि कुछ लोगों ने उसे धमकी देकर बैंक लूटने भेजा था, लेकिन जांच में यह झूठा साबित हुआ। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के मोबाइल फोन से 50 बैंक लूटने से संबंधित वीडियो मिले, जो यह साबित करते हैं कि उसने इस अपराध की योजना लंबे समय से बनाई थी।
पिता का पछतावा-
जब लविश के पिता को अपने बेटे के बारे में पता चला, तो वह भी थाने पहुंचे। लविश ने उनके सामने वही झूठी कहानी सुनाई, लेकिन घरवाले समझ गए कि वह झूठ बोल रहा है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी को पकड़े जाने पर कोई अफसोस नहीं था और वह अकड़ दिखाते हुए जेल गया। एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि लविश ने पहले भी बैंक में रैकी की थी, लेकिन तब बैंक में भीड़ होने के कारण उसने योजना को टाल दिया था। अंत में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया।