बिलासपुर। तखतपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी जब उन्होंने BSNL कंपनी की महंगी बैटरियों की चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कुछ दिन पहले BSNL कंपनी के JDO समीर कुमार भगत ने तखतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के अनुसार, निगारबंद गांव के टावर के लिए मंगाई गई 9 बैटरियां, जिनकी कीमत 1.60 लाख रुपये थी, चोरी हो गई थीं।
तखतपुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की और मात्र 2 दिन के भीतर चोरी के आरोपियों को पकड़ लिया। चोरी को अंजाम देने वाले आरोपी अमित मसी उर्फ नैकडा, छोटू सतनामी, वीरू देवार, शिवा देवार समेत पांच अन्य सभी तखतपुर के कॉलेज पारा के निवासी हैं। पुलिस ने चोरी की गई बैटरियों को खरीदने वाले दुकानदार यश कसार, निवासी बजरंग नगर तखतपुर को भी गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।