बिलासपुर। जिले में सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में आत्महत्या की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। सिरगिट्टी क्षेत्र स्थित अंडरब्रिज के ऊपर एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी, जबकि सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के यदुनंदन नगर में पंचशील कॉलोनी निवासी मुकेश भलाधरे ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
कटनी लाइन के पास अंडरब्रिज पर एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली, जिसकी पहचान की कोशिश जारी है। वहीं, सिरगिट्टी के यदुनंदन नगर में शराब के नशे के आदी मुकेश भलाधरे ने परिवार के काम पर जाने के दौरान आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों घटनाओं में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करते हुए परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि आत्महत्या के पीछे की वजह सामने आ सके।