रायपुर। रायपुर में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। आज सुबह राजधानी के लाखे नगर में फिर एक चाकूबाजी की वारदात सामने आई। बदमाशों ने एक नाबालिग को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार घायल को तुरंत इलाज के लिए एम्स अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद पुरानी बस्ती थाने में हंगामा मच गया और पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है। इस तरह की घटनाओं से राजधानी में लोगों में डर का माहौल है।