कोरबा। कृष्णा नगर में रहने वाले एक मजदूर के पुत्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बेर के पेड़ पर उसका शव मिला है। वह शाम से लापता था। घटना के कर्म के बारे में परिवार के लोग अनजान हैं। मानिकपुर पुलिस ने सूचना मिलने पर मर्ग कायम किया है। मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच की जा रही है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर घटना के वास्तविक कारण सामने आ सकेंगे।
कोरबा में एक कंपनी में ठेका मजदूर के तौर पर काम करने वाले रामचंद्र श्रीवास का 14 वर्षीय पुत्र अनुराग गायत्री नगर स्थित एक निजी स्कूलों में सातवीं कक्षा का छात्र था। फांसी पर उसका शव मिलने से कृष्णा नगर क्षेत्र में कोहराम मच गया। परिवार में मैं छोटा था। उसके पिता ने बताया कि शाम को मैं टॉयलेट करने की बात कह कर गया था और उसके बाद नहीं आया। तब से उसकी खोज की जा रही थी। आज सुबह नजदीक में एक पेड़ पर उसका शव लटका हुआ देखा गया। उसने इस प्रकार का कम क्यों उठाया, परिवार के किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी नहीं है।
स्कूल के छात्र के द्वारा खुदकुशी किए जाने के मामले पर मानिकपुर पुलिस चौकी में मर्ग कायम कर लिया गया है। सब इंस्पेक्टर नवीन पटेल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा फोरेंसिक एक्सपर्ट और डाक स्क्वाड की सेवाएं भी अनुसंधान के लिए ली जा रही है।
कोरबा जिले में टीनएजर्स के द्वारा अप्रिय कदम उठाने के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं इस प्रकार की घटनाओं से उनके परिजनों के सामने कई प्रकार की चुनौतियां खड़ी हो गई हैं जबकि सामाजिक स्तर पर भी ऐसे मामलों को लेकर चिंता जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि जरूर से ज्यादा स्वतंत्रता दिए जाने के कारण नई पीढ़ी कुछ ज्यादा ही बिगड़ रही है। लगातार हो रही इस प्रकार की घटनाएं बताती है कि समय के साथ कई प्रकार के परिवर्तन हो रहे हैं और इसका बुरा असर कम उम्र के बच्चों पर पढ़ रहा है। इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने और बच्चों पर नियंत्रण करने के लिए जरूरी हो गया है कि पर्याप्त काउंसलिंग के साथ उनकी गतिविधियों पर बराबर ध्यान भी दिया जाए। समाज शास्त्रियों का कहना है कि बुरी संगतियों और बुरे शौक व वातावरण के जंजाल में जब कोई फसता है तो फिर उसके नतीजे भी इसी प्रकार से सामने आते हैं।