आरंग। आरंग विधानसभा के ग्राम उमरिया निवासी गंगेश्वरी द्वारिका बंदे रायपुर जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्र. 12 (नया रायपुर) से चुनाव लड़ने जा रही है, गंगेश्वरी द्वारिका बंदे स्नातक तक शिक्षा हासिल की है और घर परिवार की जिम्मेदारी निभाते हुए अब राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखते हुए क्षेत्र के विकास में अपना योगदान देना चाहती है, वहीं उनके पति द्वारिका बंदे पिछले 5 साल से सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं और सभी समाजों के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले लेते आ रहे हैं जो बन पड़ता है आर्थिक रूप से सहयोग करने का प्रयास भी करते रहते हैं, वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का 27 फरवरी से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी, उससे पहले गंगेश्वरी द्वारिका बंदे गांव कहां पहुंचकर ग्रामीण जन से चरण छूकर अपने जीत के लिए आशीर्वाद मांग रही, इसी क्रम में गुरुवार को बोरिद, मोखला, नरियरा, बरभाठा, पौता, बरौदा, तांदुल में जनसंपर्क कर अपने जीत के लिए आशीर्वाद मांगी, वही आज परसदा विभिन्न गांव का सघन दौरा की। गंगेश्वरी द्वारिका बंदे का स्वच्छ छवि एवं सरल स्वभाव सबका दिल जीत रही है और कहीं न कहीं धीरे-धीरे लोगों का समर्थन आशीर्वाद के रूप में मिलते हुए दिखाई ।