हाईवे पर तेज रफ्तार कार डंपर से टकराई, प्रयागराज महाकुंभ स्नान लौट रहे आर्मी अफसर और उनकी बेटी सहित तीन की दर्दनाक मौत…
वाराणसी। उत्तरप्रदेश के वाराणसी से एक हृदय विदारक हादसा सामने आया है, जिसमें सेना के नायब रिसालदार शिवजी सिंह 45 वर्ष और उनकी बेटी सोनम सिंह 22 वर्ष समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना शनिवार सुबह वाराणसी-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर छोटी खजूरी इलाके में हुई। हादसे में उनकी पत्नी और मां गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि मृतक शिवजी सिंह, जो झारखंड के धनबाद जिले के खरनागरहा निवासी थे, अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ स्नान के बाद वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जा रहे थे। सुबह करीब 9 बजे उनकी कार हाईवे किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। हादसे के वक्त गाड़ी चला रहे युवक को झपकी आ गई, जिससे यह दर्दनाक दुर्घटना हुई। इस हादसे में शिवजी सिंह, उनकी बेटी सोनम सिंह, और चचेरे भाई अजय सिंह उर्फ राजू 42 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी मीरा सिंह 43 वर्ष और मां अलका सिंह 65 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गईं।
स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को कार से बाहर निकाला गया और बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। बताया जाता है कि शिवजी सिंह भारतीय सेना में नायब रिसालदार के पद पर कार्यरत थे। उनकी बेटी सोनम सिंह पढ़ाई में होनहार थीं। हादसे की जानकारी मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। फिलहाल घायलों का इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है।