रायपुर। आमानाका पुलिस ने टाटीबंध के एक होटल में छापा मारकर दो लोगों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से 150 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है। यह ड्रग्स कारोबार से जुड़ी एक गंभीर घटना है, और पुलिस का मानना है कि आरोपी यहां ड्रग्स बेचने के लिए आए थे।
इससे पहले भी, सरोना इलाके में पुलिस ने एक महिला सहित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनसे 20 ग्राम हेरोइन जब्त की गई थी। चारों आरोपियों का संबंध पंजाब के गुरदासपुर से पाया गया है, और पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर होटल में छापेमारी की गई।