हेमन्त कुमार साहू
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की बेटी ने की खुदकुशी कर ली है. जानकारी के मुताबिक दीपा मंडावी राजस्थान के कोटा में पढ़ाई कर रही थी. पूर्व विधायक भीमा मंडावी दंतेवाड़ा में साल 2019 में नक्सली हमले में मारे गए थे. दीपा मंडावी की मां ओजस्वी मंडावी हैं, जो राज्य महिला आयोग की सदस्य हैं.
दीपा मंडावी की खुदकुशी की खबर के बाद दंतेवाड़ा स्थित ओजस्वी मंडावी के घर पर मातम का माहौल बन गया. पुलिस पूर्व विधायक की बेटी की खुदकुशी के मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
दीपा मंडावी ने की आत्महत्या
छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक की बेटी की खुदकुशी की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच के बाद इस बारे में खुलासा हो पाएगा. दीपा मंडावी उस समय काफी चर्चा में आ गईं थी जब बीजेपी की ओर से उनकी मां ओजस्वी भीमा मंडावी का टिकट दंतेवाड़ा से काट दिया गया था. इस दौरान दीपा ने वीडियो संदेश के जरिए बीजेपी हाईकमान से अपनी मां की टिकट के लिए अपील की थी.