महाकुंभ भगदड़ में अब तक 30 श्रद्धालुओं की मौत, मृतक के परिजनों को मिलेंगे 25-25 लाख रुपये, सीएम योगी ने किया ऐलान
![](https://awamdoot.com/wp-content/uploads/2025/01/1398663-.webp)
प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ में मंगलवार की रात को संगम घाट पर भगदड़ मच गई। इस दौरान 17 घंटे बाद भी मौत के आंकड़े साफ नहीं हुए थे। अब मेला प्रशासन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 30 श्रद्धालुओं की भगदड़ में जान चली गई है। वहीं 60 से अधिक श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। मरने वाले 25 भक्तों की पहचान हुई है।
डीआईजी ने बताया भगदड़ का कारण
महाकुंभ के डीआइजी वैभव कृष्ण ने कहा कि ब्रह्म मुहूर्त से पहले रात एक से दो बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस भीड़ के कारण दूसरी तरफ की बैरिकेडिंग टूट गई। इस दौरान भीड़ दर्शन के लिए इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं पर चढ़ गई।
25 भक्तों की पहचान हुई
दूसरी ओर ब्रह्म मुहूर्त में पवित्र स्नान के दौरान लगभग 90 लोगों को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया। दुर्भाग्य से 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जिसमें से 25 भक्तों की पहचान हो चुकी है। बाकी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। इनमें कर्नाटक के 4, असम के 1, गुजरात के 1 लोग शामिल हैं।
सीएम योगी की आंखों में भर आए आंसू..
महाकुंभ भगदड़ पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम राज्य सरकार की ओर से हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिवार को 25-25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की भी घोषणा कर रहे हैं। न्यायिक आयोग इस मामले की जांच करेगा। पूरे मामले की जांच कर समय सीमा के अंदर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेंगे। इस संबंध में मुख्य सचिव और डीजीपी खुद एक बार प्रयागराज का दौरा करेंगे और जरूरत पड़ने पर उन सभी मुद्दों को देखेंगे।