रायगढ़। चक्रधर नगर स्थित पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू का मामला सामने आते ही प्रशासन ने तत्परता से कार्रवाई शुरू कर दी। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने देर रात अधिकारियों के साथ आपात बैठक की और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए त्वरित रणनीति बनाई। इसके बाद पोल्ट्री फार्म की पांच हजार मुर्गियों, 12 हजार चूजों और 17 हजार अंडों को नष्ट कर दिया गया।
कलेक्टर गोयल की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीमों ने रातभर अभियान चलाया। भारत सरकार के एक्शन प्लान फॉर प्रिवेंशन, कंट्रोल एंड कंटेनमेंट ऑफ एवियन इन्फ्लूएंजा (रिवाइज्ड 2021) के तहत पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे को ‘इंफेक्टेड जोन’ घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा, 10 किलोमीटर के दायरे को ‘सर्विलांस जोन’ के रूप में चिन्हित किया गया है, जहां मुर्गी और अंडे की बिक्री पर रोक लगा दी गई है।