रायपुर। मधु विकास टंडन ने जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया रायपुर के अटल नगर (नया रायपुर) से जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए श्रीमती मधु विकास टंडन ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर उनके साथ क्षेत्र क्रमांक 12 के क्षेत्रवासियों और समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही। नामांकन की प्रक्रिया को लेकर एक उत्सव का माहौल था, जिसमें बाजे-गाजे की धुनों के साथ समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया
श्रीमति टंडन की उम्मीदवारी ने क्षेत्र में एक नई ऊर्जा का संचार किया और स्थानीय निवासियों ने उन्हें अपनी पूर्ण समर्थन देने का भरोसा जताया। नामांकन के दौरान श्रीमति टंडन ने क्षेत्रवासियों से वादा किया कि वह उनके विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि वह जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगी। उनके मुख्य उद्देश्य में अटल नगर क्षेत्र का समग्र और सशक्त विकास करना है, ताकि क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएं और अवसर मिल सकें।इस मौके पर छेत्रवासियों का जोश और समर्थन स्पष्ट रूप से देखा गया, जो नामांकन समारोह को एक ऐतिहासिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण बना गया। यह दृश्य अटल नगर के राजनीतिक माहौल में एक नई ताकत और उमंग का प्रतीक बन गया।