धार्मिक

बसंत पंचमी है आज, जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त, माता सरस्वती की पूजन विधि, क्या करें और क्या न करें

बसंत पंचमी 2025। बसंत पंचमी को वसंत पंचमी और सरस्वती पंचमी के नाम से भी जाना जाता है. बसंत पंचमी 2 फरवरी यानी आज मनाई जा रही है. बसंत पंचमी से बसंत ऋतु की शुरुआत हो जाती है और यह दिन माता सरस्वती को समर्पित किया गया है. माता सरस्वती को विद्या, ज्ञान, कला और संगीत की देवी मानी जाती हैं. इस बार बसंत पंचमी बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि 144 साल बाद इस दिन महाकुंभ का चौथा शाही स्नान होने जा रहा है. जिसके कारण इस दिन माता सरस्वती का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा.

बसंत पंचमी शुभ मुहूर्त

बसंत पंचमी की पंचमी तिथि की शुरुआत 2 फरवरी यानी आज सुबह 9 बजकर 14 मिनट पर शुरू होगी और तिथि का समापन 3 फरवरी यानी कल सुबह 6 बजकर 52 मिनट पर होगा.

बसंत पंचमी पर माता सरस्वती की पूजा का मुहूर्त- 2 फरवरी यानी आज सुबह 7 बजकर 09 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा. इस दिन पूजा के लिए सिर्फ 5 घंटे 26 मिनट का समय मिलेगा.

बसंत पंचमी स्नान-दान शुभ मुहूर्त (Basant Panchami 2025 snan daan shubh muhurat)

बसंत पंचमी का पूरा दिन बहुत ही शुभ माना जाता है. आज शाही स्नान के लिए सुबह 5 बजकर 24 मिनट से लेकर सुबह 6  बजकर 16 मिनट तक का मुहूर्त रहेगा, जिसमें स्नान किया जा सकता है.

बसंत पंचमी शुभ योग (Basant Panchami 2025 Shubh Yog)

वैसे तो, बसंत पंचमी बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि आज महाकुंभ का शाही स्नान होगा. लेकिन, आज शुभ योग, सिद्ध योग, उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र और रेवती नक्षत्र का संयोग बनने जा रहा है.

बसंत पंचमी पूजन विधि (Basant Panchami Pujan Vidhi)

इस दिन पीले, बसंती और सफेद वस्त्र धारण करें, काले या लाल वस्त्र नहीं. इसके बाद पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ मुख करके पूजा की शुरुआत करें. सूर्योदय के बाद ढाई घंटे या सूर्यास्त के बाद के ढाई घंटे का प्रयोग इस पूजन के लिए करें. फिर, मां सरस्वती को श्वेत चंदन और पीले, सफेद फूल दाएं हाथ से अर्पित करें. प्रसाद में मिश्री, दही और लावा अर्पित करें, केसर मिश्रित खीर अर्पित करना सर्वोत्तम होगा. उसके बाद मां सरस्वती के मूल मंत्र ‘ऊं ऐं सरस्वत्यै नम:’ का जाप करें, जाप के बाद प्रसाद ग्रहण करें.

बसंत पंचमी के दिन करें ये काम

1. बसंत पंचमी को अबूझ मुहूर्तों में से एक माना गया है ऐसे में आप इस दिन कोई भी शुभ काम बिना मुहूर्त देखें कर सकते हैं.

2. इस दिन कई ऐसे भी शुभ काम की जानी चाहिए जिससे आपको मां सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त हो सके.

3. कहा जाता है मां सरस्वती हमारे हथेलियों में वास करती हैं. ऐसे में बसंत पंचमी के दिन सुबह उठते ही अपनी हथेलियों को अवश्य देखें. ऐसा करने से आपको मां सरस्वती का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त होगा.

4. बसंत पंचमी के दिन यदि आप शिक्षा से संबंधित चीजों का दान करते हैं तो भी आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button