रायपुर। भाजपा नेता और फिल्म स्टार राजेश अवस्थी के दुखद निधन के चलते बीजेपी ने आज दोपहर 12 बजे होने वाले घोषणा पत्र लॉन्च कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। यह कार्यक्रम अब आज शाम 4 बजे बेहद साधारण रूप में संपन्न होगा।
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज पार्टी ने थीम सॉन्ग लॉन्च करने की भी योजना बनाई थी, लेकिन शोक स्वरूप इसे रद्द कर दिया गया है। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राजेश अवस्थी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया।