रायपुर। आरंग विधानसभा के ग्राम उमरिया निवासी श्रीमती गंगेश्वरी द्वारिका बंदे ने नामांकन के आखिरी दिन रायपुर जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्र. 12 (नया रायपुर) से
नामांकन दाखिल की हैं। श्रीमती गंगेश्वरी द्वारिका बंदे स्नातक तक शिक्षा हासिल की है और घर परिवार की जिम्मेदारी निभाते हुए अब राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखते हुए क्षेत्र के विकास में अपना योगदान देना चाहती है, वहीं उनके पति द्वारिका बंदे पिछले 5 साल से सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में अपना सेवा दे रहे हैं और सभी समाजों के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी ले लेते आ रहे हैं जो बन पड़ता है आर्थिक रूप से सहयोग करने का प्रयास भी करते रहते हैं। वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आज अंतिम दिन नामांकन भरते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उनके समर्थकों का कहना है क्षेत्र में नेता के कमी नहीं हैं , लेकिन बेटा की तरह एक बार बुलाने से आपके घर तक पहुंच जाते है वो द्वारिका बंदे हैं, इसलिए इस बार गंगेश्वरी द्वारिका बंदे को मौका देना है।
ज्ञात हो कि श्रीमती गंगेश्वरी द्वारिका बंदे से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने से पहले अपने क्षेत्र की जनता से एक एक बार मिल चुकी हैं, अब नामांकन भरने के बाद पुनः सघन जन संपर्क प्रारंभ करेगी।