कांकेर। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कांकेर जिले में बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनका संबंध नक्सली गतिविधियों से बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, एनआईए की टीम ने कलमुच्चे से दो, उसेली से एक और आमाबेड़ा से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। सभी गिरफ्तार लोगों के तार नक्सल मामलों से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। इससे पहले भी एनआईए इस क्षेत्र में सक्रिय रही है और कई बार कार्रवाई कर चुकी है।
गिरफ्तारी के बाद संदिग्धों को पूछताछ के लिए अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है। इस ऑपरेशन को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं और इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है।