कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र में तीन युवकों के रहस्यमयी ढंग से लापता होने का मामला काफी गंभीर हो गया है। डांडपारा स्थित हसदेव नदी के किनारे तीनों के कपड़े व अन्य सामान पाए गए है। युवकों के नदी में डूबने की आशंका व्यक्त की जा रही है। हालांकि पुलिस तीनों की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, कोरबा के दर्री थाना क्षेत्र में रहने वाले तीन युवक रहस्यमयी ढंग से लापता हो गए है। युवकों की सलामती को लेकर परिजन भी काफी परेशान है। सोमवार की दोपहर तीनों एक साथ बाइक में निकले हुए थे,जिसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। परिजनों के माध्यम से जब पुलिस तक बात पहुंची तक पुलिस ने तीनों की तलाश शुरु की की। जांच पड़ताल के दौरान तीनों युवकों के कपड़े, जूते और बाइक डांडपारा स्थित सागौन बाड़ी के पास हसदेव नदी के किनारे मिले। आशंका जताई जा रही है कि, नदी में नहाने के दौरान तीनों डूब गए होंगे और उनकी मौत हो गई होगी। हालांकि जब तक तीनों की लाश नहीं मिल जाती तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। तीनों के नाम आशुतोष सोनकर, बजरंग प्रसाद और सागर चौधरी है जिनमें से दो सीएसईबी कॉलोनी के निवासी है, जबकि एक अयोध्यापुरी का रहने वाला है। पुलिस तीनों की तलाश में जुटी हुई है।
डांडपारा के अंतिम छोर पर तीनों के कपड़े व अन्य सामान पाए गए है। इस लिहाज से तीनों के पानी में डूब जाने की है अधिक संभावना है। फिलहाल पुलिस तीनों की तलाश में है। उम्मीद की जानी चाहिए,कि जल्द ही तीनों का कुछ न कुछ पता चल जाएगा।