रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बड़ी दुर्घटना टल गई जब दो ट्रकों की तेज़ रफ्तार में भिड़ंत हो गई। यह घटना गोंदवारा स्थित जिओ पेट्रोल पंप के सामने रिंग रोड नंबर 2 में हुई, जहां सिलिंडर से लोडेड एक ट्रक मालवाहक ट्रक से टकरा गया।
हालांकि, यह बड़ा हादसा होने से बच गया, लेकिन दोनों ट्रकों की टक्कर से काफी क्षति हुई है। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। यह घटना खमतराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आई है। पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है।