छत्तीसगढ़रायपुर

राजधानी VIP रोड पर हाई हाईवोल्टेज ड्रामा करने वाली रशियन गर्ल और वकील दोस्त को पुलिस ने लिया रिमांड पर, 3 दिन होगी पूछताछ

रायपुर। रायपुर के VIP रोड पर हंगामा करने वाली रशियन गर्ल और वकील दोस्त को पुलिस ने 3 दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस दोनों से कई बिन्दुओं पर पूछताछ करेगी। पुलिस इसका पता लगाएगी कि रशियन गर्ल रायपुर क्यों आई थी ? उसे छत्तीसगढ़ कौन लेकर आया था। उसका किन-किन लोगों के साथ संबंध है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रशियन गर्ल सत्तारोवा नादिराखोन के पास टूरिस्ट वीजा है। लेकिन उसकी संदिग्ध गतिविधियों की वजह से पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच करना चाह रही है। जिससे युवती का रायपुर का लोकल कनेक्शन सामने आ सके।

31 जनवरी को पहुंची थी रायपुर 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रशियन युवती 31 जनवरी को टूरिस्ट वीजा पर उज्बेकिस्तान से मुंबई होते हुए रायपुर आई थी। उसके बाद वो टाटीबंध स्थित एक होटल पर रह रही थी। इस दौरान 5 फरवरी को VIP रोड स्थित बार में उसकी वकील के साथ जान पहचान हुई। इस बीच दोनों होटल भी गए।

इसके साथ ही दोनों ने बार में जमकर शराब पी। फिर वह होटल के लिए निकल रहे थे। तभी नशे की हालत में लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए स्कूटी सवार 3 युवकों को टक्कर मार दी।

दूसरे की जान को खतरे में डालने पर एक्शन

फिलहाल पुलिस ने रशियन युवती और वकील के खिलाफ एक्सीडेंट के मामले में दूसरे की जान को जानबूझकर खतरे में डालने और लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने को लेकर FIR दर्ज किया है। इस मामले में पीड़ित को गंभीर चोट पहुंचने पर कोर्ट आरोपी को 3 साल तक की सजा और 10 हजार जुर्माना लगा सकता है।

रशियन गर्ल सत्तारोवा नादिराखोन और वकील दोस्त भावेश आचार्य को पुलिस ने 3 दिन की रिमांड पर लिया है। - Dainik Bhaskar

रशियन गर्ल सत्तारोवा नादिराखोन और वकील दोस्त भावेश आचार्य को पुलिस ने 3 दिन की रिमांड पर लिया है।

अब जानिए… क्या हुआ था रशियन केस में.. 

बता दें कि, 6 फरवरी की रात करीब 12:30 बजे उज़्बेकिस्तान ताशकंद की रहने वाली युवती अपने वकील दोस्त भावेश आचार्य के साथ VIP रोड पर भारत सरकार लिखी कार चला रही थी। वह नशे में थी। उसने स्कूटी सवार युवकों को टक्कर मार दी।

जिससे युवक नीलकमल साहू, ललित चंदेल और अरुण विश्वकर्मा घायल हो गए। जो रायपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार के रहने वाले हैं। ये वीडियो शूटिंग से जुड़ा काम करते हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हाईवोल्टेज ड्रामा करती रही युवती

घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने कार को रुकवाया। तेलीबांधा पुलिस पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर पहुंच गई। कार से बाहर निकलने के बाद विदेशी युवती ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर उसका फोन गुम गया। जिसके बाद वहां खड़े लोगों पर फोन रखने का आरोप लगाकर मोबाइल मांगने लगी। पुलिस उसे लगातार थाने चलने को कहती रही, लेकिन नशे की हालत में वहां हंगामा करती रही।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button