छत्तीसगढ़

दुर्ग कलेक्टर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाया गया केंद्रीय वाणिज्य विभाग का उप सचिव

दुर्ग। छत्तीसगढ़  के दुर्ग जिला कलेक्टर और 2014 बैच की छत्तीसगढ़ कैडर की IAS अधिकारी, रिचा प्रकाश चौधरी को केंद्र सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें केंद्रीय वाणिज्य विभाग में उप सचिव के पद पर नियुक्त करने का आदेश जारी किया गया है. इस संबंध में केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को पत्र भेजा है.

Latest and Breaking News on NDTV

चार साल के लिए हुई नियुक्ति

आदेश वाले पत्र के अनुसार, केंद्रीय स्टाफिंग स्कीम के तहत रिचा की यह नियुक्ति चार साल के लिए की गई है, जो पदभार ग्रहण करने के साथ प्रभावी होगी. साथ ही, पत्र जारी होने के तीन सप्ताह के अंदर उन्हें पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं.

IAS रिचा प्रकाश चौधरी का प्रोफाइल

वर्तमान में दुर्ग कलेक्टर के पद पर कार्यरत आईएएस रिचा प्रकाश चौधरी मूल रूप से राजस्थान के कोलिडा की रहने वाली हैं. उनका जन्म 8 जनवरी 1989 को हुआ था. उन्होंने कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करने के बाद राजनीति शास्त्र में एमए किया है. यूपीएससी परीक्षा में उन्होंने 2013 में अपने दूसरे प्रयास में 44वीं रैंक हासिल की थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button