खरोराछत्तीसगढ़

सनराइज में वार्षिक उत्सव का आयोजन

खरोरा। खरोरा क्षेत्र के सकरी ग्राम में स्थित प्रसिद्ध विद्यालय सनराइज इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक उत्सव का आयोजन 10 फरवरी 2025 दिन में सोमवार को किया गया। स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन किया। इस वर्ष वार्षिक उत्सव का आयोजन थीम ‘मंथन‘ के तहत किया गया था। जिसका मुख्य उद्देश्य विचारों कलाओं और उत्सवों का मंथन था। यह शिक्षा और संस्कृति का मंथन था। नृत्य व प्रहसन के माध्यम से बच्चों ने अपनी संस्कृति की झलक दिखलाने का प्रयास किया। पंथी, सुआ, बारहमासी नृत्य के माध्यम से छत्तीसगढ़ की पारंपरिक छठा बिखेरी गयी। भारत के विभिन्न राज्यों के लोकगीतों को प्रदर्शित कर भारतीय संस्कृति की अनूठी कलाओं को परिलक्षित किया गया। आर्मी सॉन्ग के माध्यम से बॉर्डर पर लड़ रहे देश के जवानों के संघर्ष को बताने का प्रयास किया। महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य के तहत छात्राओं ने नृत्य के माध्यम से जेंडर इक्वालिटी व महिला उत्थान को प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात आचार्य शिक्षण संस्थान के स्कूल डेवलपमेंट कमेटी की सदस्य किरणलता ने विद्यालय के विकास व उपलब्धियों से अवगत कराया तत्पश्चात प्राचार्य भिम्मा सिंह वह मैनेजिंग डायरेक्टर सुधीर बांधे ने विद्यालय के विकास के बारे में बताते हुए बच्चों का अपने सुवचनों से उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने हेतु विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में 38वीं बटालियन ITBP के लेफ्टिनेंट कमांडिंग ऑफिसर ज्ञानचंद उपस्थित रहे। गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में मुकेश शाह (शिक्षाविद्, वीर छत्रपति शिवाजी इंग्लिश मीडियम स्कूल के संचालक तथा पूर्व अध्यक्ष व प्रमुख सलाहकार, छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन), मनीष डागा (शिक्षाविद्, डागा हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालक, प्रमुख सलाहकार, छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन), विजय चोपड़ा (शिक्षाविद्, वर्धमान इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालक, प्रमुख सलाहकार, छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन), विशिष्ट अतिथि के रूप में अनीता कुंती लकड़ा (नोडल प्राचार्य, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कोसरंगी), मुकेश मोटवानी (CA, छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ के सदस्य), सत्यदेव वर्मा (शिक्षाविद्, प्राचार्य शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भैंसा), रोहित वर्मा (न्यूज़ रिपोर्टर) उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे 38 बटालियन, ITBP, के लेफ्टिनेंट कमांडिंग ऑफिसर ज्ञानचंद जी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि किस प्रकार मेहनत से सफलता प्राप्त की जा सकती है साथ ही हमारे बीच उपस्थित विशिष्ट अतिथि विजय चोपड़ा ने अपने व्याख्यान में कहानी के माध्यम से बच्चों व पालकों को समझाने का प्रयास किया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों के साथ-साथ पालकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पालकों और शिक्षकों के कोलाबोरेशन से ही बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाया जा सकता है। सत्यदेव वर्मा ने अपने वक्तव्य में अहिल्याबाई के उदाहरण के द्वारा महिला उत्थान तथा न्याय व सामाजिकता की प्रेरणा दी।

आचार्य शिक्षण संस्थान के सचिव रणजीत सिंह, कोषाध्यक्ष जयवीर, सदस्य चमेली व ममता, स्कूल के समस्त शिक्षक, आया व ड्राइवर स्टाफ ने अपनी उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button