नेशनल/इंटरनेशनल

दुनिया की सबसे ऊंची इमारत Burj Khalifa में 26 साल छोटी उम्र की हसीना संग एक्टर ने रचाई दूसरी शादी, वायरल हुआ वेडिंग वीडियो

डेस्क। बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके एक्टर और फिटनेस एंटरप्रेन्योर साहिल खान शादी के बंधन में बंध गए हैं। 48 साल के साहिल ने 14 फ़रवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने फैन्स के साथ शादी की खुशखबरी शेयर की है। उन्होंने दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा में गर्लफ्रेंड मिलेना एलेक्जेंड्रा से शादी की और इसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। हालांकि, उनकी शादी 9 फ़रवरी 2025 को हुई। लेकिन उन्होंने 5 दिन से वैलेंटाइन डे के लिए यह खुशखबरी सभी से छुपा कर रखी थी। मिलेना की उम्र 22 साल बताई जा रही है, जबकि साहिल उनसे 26 साल बड़े हैं।

साहिल खान ने दी शादी की खुशखबरी

साहिल खान ने बुर्ज खलीफा के डेकोरेशन की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है, “फाइनली, शादी हो गई। बधाई और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। सभी लवर्स को वैलेंटाइन डे मुबारक। आप सभी को इस जिंदगी में प्यार, ख़ुशी और सफलता मिले।”

साहिल खान ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उनकी पत्नी मिलेना एलेक्जेंड्रा दिखाई दे रही हैं और उनकी शादी का केक भी नज़र आ रहा है। साहिल ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “शादी का केक। मेरी जिंदगी का सबसे जरूरी केक। मैंने शादी कर ली है।”

साहिल खान के फैन्स दे रहे बधाई

साहिल खान की पोस्ट देखने के बाद इटेरनेट यूजर्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, “आगे जिंदगी बेहद खूबसूरत हो। बहुत-बहुत बधाई।” एक यूजर का कमेंट है, “बधाई हो भाई।” साहिल के एक नेपाली फैन ने लिखा है, “शादी की बहुत-बहुत मुबारकबाद साहिल भाई। हमें इंस्पायर करते रहें।” एक यूजर ने लिखा है, “बढ़िया हो मेरे आइकॉन स्टार।”

9 साल तक फिल्मों में एक्टिव रहे साहिल खान

कोलकाता में पैदा हुए साहिल खान ने 2001 में ‘स्टाइल’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म सेमी हिट रही थी, जिसमें शरमन जोशी, रिया सेन और शिल्पी मुद्गल की भी अहम् भूमिका थी। बाद में शाहिल ने ‘एक्सक्यूज मी’, ‘ये है जिंदगी’, ‘डबल क्रॉस’, ‘अलादीन’ और ‘रामा : द सर्वाइवर’ में काम किया था। साहिल अब बतौर फिटनेस एंटरप्रेन्योर’ और यूट्यूबर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button