नेशनल/इंटरनेशनल

शादी की खुशी बदली मातम में, घोड़े पर बैठे दूल्हे को आया हार्ट अटैक, हुई मौत…

मप्र। एक बार फिर दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. मध्य प्रदेश के श्योपुर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. यहां एक दूल्हे की घोड़े पर ही मौत हो गई. इस घटना का लाइव वीडियो सामने आया है. जिसमें दूल्हा पहले ठीक दिखाई दे रहा है और कुछ ही देर में घोड़े पर ही सामने की ओर झुक जाता है और जब उसे घोड़े से उतारा तो उसकी सांसे रुक चुकी थीं. परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने कुछ देर बाद मृत घोषित कर दिया.

घोड़े पर बैठे-बैठे दूल्हे की मौत

श्योपुर जिले के एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह जाट बारात लेकर जाट छात्रावास के दरवाजे पर पहुंचे. जहां बारातियों का स्वागत करने के बाद दूल्हे ने घोड़े से उतरकर दरवाजे पर तोरण मारा और फिर डांस करने लगा. डांस करने के बाद दूल्हा वापस घोड़े पर चढ़ा. वरमाला के लिए दूल्हा घोड़े से ही स्टेज की ओर बढ़ रहा था. इसी दौरान अचानक दूल्हे की तबीयत खराब होने लगी लोगों ने समझा डांस करने में थक गया लेकिन थोड़ी ही देर में घोड़े पर ही बैठे-बैठे दूल्हे की सांस रुक गई

घटना वैलेंटाइन डे की है. 14 फरवरी को प्रदीप जाट की शादी होने वाली थी. बारात पहुंच चुकी थी और वरमाला होने ही वाली थी. इसी दौरान वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा पास ही खड़े एक व्यक्ति को पहले अपनी तलवार देता है और उसे घोड़े से उतरना था. इसी दौरान अचानक से दूल्हा कुछ असहज महसूस करता है और धीरे-धीरे घोड़े पर ही सामने की ओर झुक जाता है. पास खड़े लोग कुछ समझ पाते कि अचानक से लोग उस तरफ दौड़ पड़े और आनन फानन में दूल्हे को घोड़े से उतारा गया.

दूल्हे के दोस्त सुनील चौधरी ने बताया कि “प्रदीप की अचानक हालत गंभीर होते देख उसे घोड़े से नीचे उतरा और सीपीआर दी. कुछ देर प्रयास किया लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई. आननफानन में सभी लोग दूल्हे को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने चेकअप कर उसे आईसीयू में भर्ती किया और उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन कुछ ही देर में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने साइलेंट हार्ट अटैक से दूल्हे की जान जाने की आशंका जताई है.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button