प्रदेश की पहली एकलौती थर्ड जेंडर प्रत्याशी पंचायत चुनावी मैदान में, लोगों का मिल रहा भरपूर समर्थन…

मनेन्द्रगढ़: मनेन्द्रगढ़ ब्लॉक में 20 फरवरी को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में ग्राम पंचायत चंवारीडाँड़ के सरपंच पद का चुनाव भी शामिल है। इस पंचायत से पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, लेकिन इस बार यह चुनाव खासतौर पर चर्चा में है क्योंकि यहां थर्ड जेंडर समुदाय से आने वाली सोनू दीदी भी सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं। संभवतः वे प्रदेश की पहली थर्ड जेंडर प्रत्याशी हैं जो पंचायत चुनाव में भाग ले रही हैं। सोनू को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है, जो उनकी जीत की उम्मीदों को बढ़ा रहा है।
सोनू दीदी का कहना है कि उनकी पंचायत विकास के मामले में काफी पिछड़ी हुई है। वे वादा करती हैं कि यदि वे जीतती हैं, तो पंचायत में सभी को बुनियादी सुविधाएं जैसे पानी, बिजली और सड़क उपलब्ध कराएंगी। उनका लक्ष्य पंचायत के समग्र विकास के लिए काम करना है। अब यह देखना बाकी है कि 20 फरवरी को मतदाता किसे अपना समर्थन देते हैं और क्या सोनू दीदी इस ऐतिहासिक चुनाव में जीत हासिल कर पाती हैं। यह चुनाव न केवल स्थानीय विकास के लिए बल्कि समावेशी लोकतंत्र के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।