चैत्र नवरात्रि की महानवमी आज, जानिए पूजा विधि और शुभ मुहूर्त…
नई दिल्ली । आज चैत्र नवरात्रि का 9वां दिन है। आज के दिन को महानवमी कहा जाता है और मां दुर्गा की नौवीं शक्ति मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है। अगर कोई श्रद्धालु सच्चे हृदय से मां दुर्गा की अराधना करता है, तो उसकी मनोकामना जरुर पूर्ण होती है। माना जाता है कि नवरात्रि के आखिरी दिन दुर्गा नवमी पर मां सिद्धिदात्री की पूजा करने वालों समस्त सिद्धियों का ज्ञान प्राप्त होता है। इस दिन माता की पूजा के बाद हवन, कन्या पूजन किया जाता है और फिर नवरात्रि व्रत का पारण करते हैं।
पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
आज प्रात: स्नान के बाद मां सिद्धिदात्री की मूर्ति या तस्वीर को स्थापित करें। फिर उनको गंगाजल से स्नान कराकर वस्त्र अर्पित करें। सिंदूर, अक्षत्, फूल, माला, फल, मिठाई आदि चढ़ाएं। मां सिद्धिदात्री को प्रसन्न करने के लिए तिल का भोग लगाएं और कमल का फूल अरर्पित करें। इस दौरान आपको ओम देवी सिद्धिदात्र्यै नमः मंत्र का उच्चारण करना चाहिए. इसके बाद मां सिद्धिदात्री की आरती करें। इस पूजन के बाद हवन करें और कन्या पूजा करें। कन्या पूजा के बाद आप प्रसाद ग्रहण करके व्रत का पारण करें।



