
आरंग। सरकार की वादा खिलाफी और बेरूखी के चलते भविष्य की चिंता में डूबे पंचायत सचिव की क्रमिक भूख हड़ताल के दौरान 3सचिवों की आकस्मिक मौत हो गया हैं, ब्लाक सचिव संघ ने सभी मृतक सचिवों को श्रद्धांजली दिए।
हड़ताली पंचायत सचिवों का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार एवं पंचायत विभाग के मंत्री मौन व्रत पर चले गए हैं। विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा सरकार बनने पर 100 दिन के भीतर पंचायत सचिवों का शासकीय करण करने का वादा किया गया था और उस वादा को बकायदा मोदी की गारंटी का नाम दिया गया जिसके कारण पूरे प्रदेश स्तर के पंचायत सचिव भाजपा का सरकार बनाने में बस्तर से लेकर सरगुजा ,दुर्ग से लेकर बिलासपुर संभाग तक समस्त सचिव गण सरकार बनाने के लिये एड़ी चोटी का जोर लगा दिये और सचिवों की बदौलत सरकार बन भी गयी ,सरकार बनने के बाद सचिवों द्वारा 7 जुलाई 2024 को बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम रायपुर में सचिव दिवस के अवसर पर नवगठित सरकार एवं उसके मंत्रियों का सम्मान समारोह रखा गया और उस सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत सचिवों की शासकीय करण करने हेतु कमेटी गठन का घोषणा किया और 30 दिन में कमेटी को रिपोर्ट सौंपने का समय सीमा दिया गया, लेकिन उस कमेटी ने अपना रिपोर्ट आज तक सरकार को नहीं सौंपा और सरकार ने कमेटी के अनुसंशा के भरोसे सचिवों का भविष्य अधर में छोड़कर सुध लेना भी छोड़ दिया, सरकार द्वारा किये गये मोदी की गारंटी शासकीय करण की मांग को लेकर एवं सरकार को उसके द्वारा किये वादा को याद दिलाने 17/3/2025 को ज्ञापन सौंपा गया लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंगा, मजबूरन छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के 146 विकासखंड के 11694 पंचायत सचिवों को हड़ताल पर बैठना पड़ा, आज हड़ताल करते एक माह बीत गया लेकिन सरकार अभी भी कुंभकर्णी नींद में सोये हुये है, कुंभकर्णी नींद से सरकार को जगाने के लिये 13अप्रैल 2025 से क्रमिक भूख हड़ताल आंदोलन प्रारंभ किया गया है इसी दौरान दिनांक 15अप्रैल 2025 को क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे 54 वर्षिय सचिव राजकुमार कश्यप ग्राम पंचायत कुटेलामुड़ा जनपद पंचायत पाली जिला कोरबा आकस्मिक दु:खद मृत्यु हो गया और साथ में दो अन्य सचिव मोहित साहू ग्राम पंचायत उतेकेल जनपद पंचायत पिथौरा जिला महासमुंद, रामेश्वर चौहान ग्राम पंचायत बनकोम्बो जनपद पंचायत कुनकुरी जिला जशपुर की भी असमयिक मृत्यु हो गया, सचिव संघ हित में अपनी जान गवाने वाले जांबाज साथियों को ब्लाक ईकाई आरंग में ब्लाक अध्यक्ष हरमोहन बांधे के नेतृत्व में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। सचिव संघ के धरना स्थल में पूर्व प्रांताध्यक्ष घनश्याम घिदौडे़ द्वारा संगठन संबंधी गतिविधियों से अवगत कराया और कहा कि सरकार जब तक शासकीय करण आदेश प्रसारित नही करते तब तक हड़ताल लगातार जारी रहेगा।
इस अवसर पर दिलीप कुमार साहू,दाऊलाल धीवर, जोहत राम धीवर, रामाधार रात्रे, कुलेश्वर देवदास, गिरधर साहू, कल्याण डहरिया, पिंकेश बांधे, कौशल साहू, श्रीमती पुष्पा गोस्वामी, श्रीमती ईश्वरी देशलहरे, श्रीमती पुनेश्वरी साहू, सुषमा नगारची, श्रीमती लोकेश्वरी बांधे एवं पंचायत सचिव संघ आरंग के समस्त पंचायत सचिव उपस्थित रहे।