नेशनल/इंटरनेशनल

रील्स की आदत बनी तलाक की वजह! पति ने रिश्तेदारों के तानों से तंग आकर उठाया ये कदम…

गोरखपुर। सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का शौक एक शादीशुदा जोड़े के रिश्ते में दरार का कारण बन गया। गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र में एक ट्रक ड्राइवर पति ने अपनी पत्नी के रील्स बनाने की आदत से परेशान होकर तलाक की मांग कर दी। पति का कहना है कि उसकी पत्नी सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो बनाकर पोस्ट करती है, जिससे उसके दोस्त और रिश्तेदार मजाक उड़ाते हैं। पति ने पुलिस के सामने बताया कि शुरुआत में वह खुद पत्नी की रील्स बनाने में मदद करता था, लेकिन जब रिश्तेदारों ने ताना मारना शुरू किया, तो उससे यह बर्दाश्त नहीं हुआ।

पत्नी ने सोशल मीडिया पर अपना ब्लॉग बना लिया और रोजाना रील्स पोस्ट करने लगी, जिससे उसकी बदनामी होने लगी। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया और नौबत तलाक तक आ गई। इस पूरे मामले को लेकर ट्रक ड्राइवर की पत्नी ने पुलिस से शिकायत की थी। महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति का उसकी बहन के साथ संबंध हो गया है और वह शराब पीकर उसे पीटता है।

पुलिस ने पति को थाने बुलाकर पूछताछ की तो पता चला कि पति अपनी पत्नी के सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने से परेशान था और अब उससे छुटकारा चाहता था। इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों को समझाकर दो छोटे बच्चों की परवरिश का हवाला दिया और उन्हें वापस घर भेज दिया। इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने दोनों को अपने रिश्ते को सुधारने की सलाह दी और चेतावनी दी कि अगर भविष्य में दोबारा ऐसा विवाद हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button