
खोरसी। खोरसी के समीपस्थ ग्राम पंचायत लांजा के नवनिर्वाचित सरपंच चंद्रपाल मांडले का कहना है कि जनता ने हमें बड़े उत्साह से अपना अमूल्य मत प्रदान किया है और गाँव जनता की सेवा के लिए चुना है तो जनता ने तो अपना वादा निभा दिया है अब बारी हमारी है हम अपने घोषणा पत्र के प्रति वचनबद्ध है जल, राशन, आवास आदि कामों में पूर्ण सक्रियता रहेगी और हमेशा गाँव व समाज से जुड़े रहेंगे मिलकर कार्य करेंगे और गाँव में विकास की गंगा बहा देंगे।
वही आज इनके द्वारा अपनी घोषणा पत्र अनुसार प्रत्येक कन्या को विवाह पर ₹7101 की मदद की घोषणा की गयी थी जिसे आज पूरा किया गया। आज गाँव के हरिलाल चतुर्वेदी की सुपुत्री खिलेश्वरी चतुर्वेदी को सहयोग के रूप में 7101₹ प्रदान कर आशीर्वाद लिया गया अनुदान राशि प्रदान कर अन्य कार्यों हेतु आश्वाशन दिया गया।