मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गिरौदपुरी धाम में की प्रार्थना, प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए की मंगलकामना…

गिरौदपुरी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज गिरौदपुरी धाम पहुंचे और बाबा गुरु घासीदास जी के मुख्य मंदिर में मत्था टेककर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। उनके साथ खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और धर्मगुरु बालदास भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गिरौदपुरी मेले के लिए आवंटित राशि को 25 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने की घोषणा की। साथ ही, उन्होंने लेटकर मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मुख्य गेट से मंदिर तक शेड निर्माण कराने का भी ऐलान किया। यह कदम श्रद्धालुओं को धूप और बारिश से बचाने के लिए उठाया गया है।
तीन दिवसीय गिरौदपुरी मेला शुरू-
गिरौदपुरी धाम में तीन दिवसीय मेला 4 मार्च से शुरू होकर 6 मार्च तक चलेगा। यह मेला सतनाम धर्म के प्रवर्तक गुरु घासीदास जी की जन्मस्थली पर आयोजित किया जाता है और सतनाम समाज के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है। इस दौरान हजारों श्रद्धालु गिरौदपुरी धाम पहुंचकर बाबा गुरु घासीदास जी के दर्शन करते हैं और उनके आदर्शों को याद करते हैं।
मुख्यमंत्री का संदेश-
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि गुरु घासीदास जी के आदर्शों को अपनाकर हम समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार गिरौदपुरी धाम के विकास और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं-
मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात और चिकित्सा सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। सरकार ने मेले को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।