
कोरबा। लोकसभा क्षेत्र की लगातार दूसरी बार निर्वाचित सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने सोमवार को छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा सदन में प्रस्तुत किए गए बजट 2025 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट में युवा, बेरोजगार, किसानों और आमजनों के लिए क्या कुछ है? सरकार को स्पष्ट करना चाहिए।
बढ़ती महंगाई से घर चलाना मुश्किल हो गया है। महंगाई को कम करने बजट में किसी प्रकार का कोई प्रावधान नहीं है। मोदी की गारंटी को लेकर सत्ता में आई भाजपा की सरकार ने महिलाओं को 500 रुपए में सिलेंडर देने की बात कही थी। सरकार को डेढ़ साल होने जा रही है लेकिन भाजपा के लोग बताएं कि किस महिला को 500 रुपए में सिलेंडर दिए हैं।
सांसद ने कहा कि शराब बंदी का ढोंग रचने वाली भाजपा सरकार शराब में नई-नई स्कीम लाकर अपना खजाना भरने का काम कर रही है। सांसद ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था और महिलाओं के उत्थान के लिए बजट में भी कुछ नहीं दिखता है। कोरबा में महिला थाना और नशामुक्ति केंद्र खोले जाने का सांसद ने स्वागत किया है।