
कांकेर। नशे की हालत में युवती का अश्लील वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में कांकेर पुलिस ने एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चमन साहू को गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने 3 मार्च को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ऐसे बनाया वीडियो
पीड़िता के अनुसार, वर्ष 2014-15 में गोविंदपुर निवासी चमन साहू से उसकी पहचान हुई थी, जिसके बाद वह उसके घर भी आने-जाने लगा। वर्ष 2021-22 में शहर के एक होटल में पार्टी के दौरान पीड़िता, आरोपी और अन्य दोस्त शामिल थे। पार्टी खत्म होने के बाद जब बाकी दोस्त चले गए, तब केवल पीड़िता और आरोपी रह गए।
इसी दौरान चमन साहू ने पीड़िता की नशे की हालत में उसकी जानकारी और मर्जी के बिना अश्लील वीडियो बना लिया। बाद में जब आरोपी ने पीड़िता को वह वीडियो दिखाया, तो उसने तुरंत इसे डिलीट करने को कहा। आरोपी ने डिलीट करने का नाटक किया, लेकिन वास्तव में वीडियो सुरक्षित रखा और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी मनीष नागर के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चमन साहू को गिरफ्तार कर लिया।
मोबाइल जब्त, आरोपी न्यायिक रिमांड पर
पुलिस ने आरोपी के पास से वीडियो बनाने और वायरल करने में इस्तेमाल मोबाइल जब्त कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।