
तिल्दा-नेवरा। पंचायती राज व्यवस्था के तहत ग्राम पंचायत खैरखूंट नवनिर्वाचित सरपंच यशोदा साहू, अपने पंच लोग के साथ लिया शपथ, यशोदा साहू पहले भी पंच रह चुकी है। जिससे उन्हें पंचायत का अनुभव है जीत के साथ ही रात शांति का वातावरण रहा, न कोई बाजा गाजा, न फटाका, जीत के साथ ही आशीर्वाद लेते चले गए घर। जिससे ग्रामीणों ने सराहा, जिसके बाद आभार रैली के जरिए लोगों का आशीर्वाद के लिए सभी जीते प्रत्याशी को एक साथ-साथ ले कर चली, यहां उपसरपंच भी निर्विरोध चुन लिया औपचारिकता गया। खाली बाकी, वहीं नवनिर्वाचित सरपंच ने बताया कि जनता देवतुल्य है बिना कोई राग द्वेष के सबको साथ लेके चलना है उपस्थिति सरपंच यशोदा साहू, पंच कमलेश साहू, बद्री निषाद, रामकरण निषाद, दौलत यादव, सभी महिला पंच, कार्यक्रम में पर्यवेक्षक के रूप में विजय कुमार तिवारी, सचिव आरती पठारी, प्रवक्ता ज्योतिष कुमार, टेकराम, रतनचंद निषाद, प्रेमलाल साहू, गुनु राम साहू, यशवंत साहू, सेवाराम साहू, दिलीप निषाद, एवं ग्रामीण काफी संख्या में उपस्थित रहे।