
रवि कुमार तिवारी,
आरंग। स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के कैलेंडर का विमोचन आज आरंग में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजय लक्ष्मी अनंत मैडम के हाथों से हुआ इस अवसर पर विकासखंड आरंग के समस्त ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला पुरुष शामिल हुए, कैलेंडर के विमोचन पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने खुशी जाहिर करते हुए संघ के प्रयासों को सराहा है। कैलेंडर के विमोचन में उपस्थित संघ के प्रदेश आई टी सेल प्रभारी संतलाल साहू ने कैलेंडर की खासियत के बारे मे चर्चा करते हुए कहा कि कैलेंडर में शासकीय अवकाश,एकादशी के दिन गोल मार्क एवं उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर दी जाने वाली सुविधाएं दी गई है ,जैसे गर्भवती माता की जांच, प्राथमिक उपचार, एनीमिया जांच उपचार अन्य जांच उपचार, नवजात शिशु टीकाकरण की सारणी उम्र अनुसार दिया गया है ,साथ ही कैलेंडर में इमरजेंसी एक्शन प्लान दिया है अचानक किसी को हार्ट अटैक आने पर क्या करना है ,उसको कैसे मैनेज करना है, कैलेंडर में मलेरिया रोग की दवाई की उम्र अनुसार ,कलर कोडेड चार्ट को समाहित कर लोगो को स्वास्थ्य गत जानकारी देने का प्रयास किया गया है।
उपरोक्त जानकारी संघ के रायपुर जिला मीडिया प्रभारी दिलीप साहू ने दी है।