
सक्ती। जमीन से निकला 100 फीट पानी की ऊंची धार, बिना मोटर फिट किए हैंडपंप से 100 फीट ऊंची बह रही पानी की धार, नजारा देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, यह अनोखा दृश्य किसी अजूबे से कम नहीं देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान। गौर से देखिए इन तस्वीरों को यह तस्वीर किसी अजूबे से कम नहीं ऐसा दृश्य अपने अक्सर फिल्मों में देखा होगा मगर यह फिल्म में दिखाए जाने वाली वीडियो नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के नवीन जिला सक्ति की तात्कालिक घटना है, जहां जमीन से 100 फीट ऊंची पानी की फव्वारे निकल रही है, जिसे देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कही हैंडपंप के अंदर मोटर तो फिट नहीं किया गया है, मगर ऐसा कुछ नहीं है ना तो हैंड पंप में मोटर फिट किया गया है और ना ही प्रेशर बनाने के लिए किसी अन्य प्रकार के मशीनों का उपयोग किया गया है, यहां बिना किसी मशीन के जमीन से इतना प्रेशर से पानी निकल रहा है जिसकी ऊंचाई लगभग 100 फीट ऊंची बताई जा रही है, जहां यह नजारा किसी अजूबे से कम नहीं लग रहा है जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लगातार उमड़ती जा रही है।
मामला कहीं और का नहीं बल्कि सक्ती जिले के जैजैपुर ब्लाक अंतर्गत एक छोटे से गांव केकराभाट का बताया जा रहा है जहां ट्यूबवेल से 100 फीट ऊपर बह रही है पानी की फव्वारे जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।