
बिलासपुर। जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र के लिमतरी फदहा के रहने वाले हरिचंद खुसरो ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना सुबह करीब 6 बजे की बताई जा रही है। मृतक के बेटे मनीष खुसरो ने पुलिस को सूचना दी कि उनके पिता ने घर के कमरे में लकड़ी के मयार से सफेद रंग की धोती के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलते ही चकरभाठा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कारवाई में जुट गई है।