नेशनल/इंटरनेशनल

सरकार मह‍िलाओं को हर महीने देगी 7000 रुपये, जानिए योजना का लाभ के लिए कैसे करें आवेदन…

नई दिल्ली। देश की महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. इसी कड़ी में, पिछले साल LIC ने ‘बीमा सखी योजना’ की शुरुआत की थी. यह योजना खास तौर पर 10वीं पास महिलाओं के लिए डिजाइन की गई है, जो उन्हें कमाई का सुनहरा अवसर प्रदान करती है. इस योजना के माध्यम से महिलाएं हर महीने 7,000 रुपए तक कमा सकती हैं, और 3 सालों में 2 लाख रुपए से ज्यादा की आय प्राप्त कर सकती हैं. इस योजना में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए.

LIC एजेंट बनने का सुनहरा मौका, मिलेगी स्पेशल ट्रेनिंग

इस योजना के तहत, 10वीं पास महिलाओं को LIC एजेंट बनने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. सरकार का लक्ष्य अगले 3 सालों में देश भर से 2 लाख ‘बीमा सखी’ तैयार करने का है. प्रशिक्षित बीमा सखी महिलाओं को पहले 3 साल तक स्टाइपेंड (Stipend) भी दिया जाएगा. प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, महिलाएं LIC एजेंट के रूप में काम कर सकती हैं. इसके अलावा, ग्रेजुएट महिलाएं LIC में विकास अधिकारी बनने का अवसर भी प्राप्त कर सकती हैं.

ट्रेनिंग के दौरान भी होगी कमाई
‘बीमा सखी’ योजना के तहत चयनित महिलाओं को ट्रेनिंग के दौरान हर महीने स्टाइपेंड दिया जाएगा. यह स्टाइपेंड पहले साल में 7,000 रुपए प्रति माह, दूसरे साल में 6,000 रुपए प्रति माह और तीसरे साल में 5,000 रुपए प्रति माह होगा. इस तरह, 3 वर्षों में महिलाएं स्टाइपेंड के माध्यम से 2 लाख रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर सकती हैं. इसके अतिरिक्त, वे अपने कमीशन के जरिए भी अपनी इनकम को बढ़ा सकती हैं.

आवेदन के लिए जरूरी शर्तें

  • ‘बीमा सखी योजना’ के लिए केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं.
  • आवेदन करने वाली महिला के पास मैट्रिक/हाईस्कूल/10वीं पास का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है.
  • आवेदक की उम्र 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए.
  • पात्र महिलाओं को सरकार द्वारा तीन साल का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
  • प्रशिक्षण के बाद महिलाएं बीमा एजेंट के रूप में काम करेंगी.

कैसे करें आवेदन: ‘बीमा सखी योजना’ के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नवत है:-

  • LIC की आधिकारिक वेबसाइटhttps://licindia.in/test2पर जाएं.
  • वेबसाइट पर स्क्रॉल करके नीचे की ओर जाएं. जहां आपको “Click here for Bima Sakhi” का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
  • यहां मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पता सही-सही भरें.
  • अगर आप LIC इंडिया के किसी एजेंट/डेवलपमेंट ऑफिसर/कर्मचारी/मेडिकल एक्सामिनर से संबंधित हैं, तो उसकी जानकारी भी दें.
  • अंत में कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button