
आरंग। नगर पालिका परिषद आरंग के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ संदीप जैन व सभी 17 वार्डों के पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह कल 09 मार्च को प्रातः 11 बजे बस स्टैंड आरंग में आयोजित किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि अरुण साव उपमुख्यमंत्री एवं भार साधक मंत्री, नगरीय प्रशासन एवम विकास विभाग छ. ग. शासन होंगे तथा अध्यक्षता बृजमोहन अग्रवाल सांसद रायपुर लोकसभा करेंगे एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में गुरु खुशवंत साहेब उपाध्यक्ष अनु.जाति विकास प्राधिकरण छ.ग. शासन ( मंत्री दर्जा) व विधायक आरंग व चंदुलाल साहू पूर्व सांसद महासमुंद लोकसभा भी उपस्थित रहेंगे, साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में श्याम नारंग जिलाध्यक्ष भाजपा रायपुर ग्रामीण, नवीन मार्कण्डेय पूर्व विधायक आरंग, संजय ढीढी पूर्व विधायक आरंग, देवनाथ साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष आरंग प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ.संदीप जैन व पार्षदो ने नगर की जनता का पुनः धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस स्वर्णिम पल का साक्षी बनने की अपील निवेदन व आग्रह किया है।