
रायपुर। कोल्हान नाला पर आरंग विधानसभा क्षेत्र के अधीन क्रमशः ग्राम नारा, खम्हरिया, टेकारी व संकरी में निस्तारी व भूगर्भीय जल संवर्धन हेतु बनाये गये 4 स्टाप डेमो में लबालब भरे पानी की बीते दिनों चोरी हो गयी है। आशंका है कि यह कारस्तानी कोल्हान नाला के किनारे ग्रीष्मकालीन धान बोने वाले चुनींदा किसानों की हो सकती है। यह जानकारी जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप सहित विभागीय अधिकारियों को मेल से ज्ञापन भेज देते हुये किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने इस संबंध में संबंधित थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ – साथ पतासाजी करवा कड़ी विभागीय कार्यवाही करने व आगामी कृषि वर्ष से स्टाप डेमो के किनारे रबी धान की फसल बोने पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है।


कश्यप सहित जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता, एम जी बेसिन के मुख्य अभियंता, जल संसाधन संभाग के अधीक्षण अभियंता व संबंधित कार्यपालन अभियंता व अनुविभागीय अधिकारी को प्रदत्त ज्ञापन में जानकारी दी गयी है कि क्षेत्र में भूगर्भीय जल की कमी को देखते हुये इसके संवर्धन व खासकर ग्रीष्मकाल में ग्रामीणों के निस्तारी हेतु जनता की मांग पर इन स्टाप डेमो का निर्माण कराया गया है। स्टाप डेमो से लगे ग्रामों के ग्रामीणों द्वारा संचित इस पानी का उपयोग न कर पाने व पानी की रातोंरात डुप्लीकेट चाबी बनवा चोरी कर ले जाने पर संबंधित ग्रामों के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त होने की जानकारी देते हुये बतलाया गया है कि इन स्टाप डेमो के आगे धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मोहदी में बने स्टाप डेम के गेटों के चोरी हो जाने के बाद ग्रामीणों द्वारा बोरियों से बनाये गये अस्थायी अवरोधक को भी हटा पानी चोरी कर ले जाने की जानकारी मिली है जबकि यहां पर बहोरन पाट का मेला भी प्रतिवर्ष भरता है। शर्मा ने इस संबंध में अधीक्षण अभियंता सिद्दीकी व कार्यपालन अभियंता धवन से चर्चा कर संवेदनशीलता से कार्यवाही करने का आग्रह करने की भी जानकारी दी है।