
आरंग। आरंग क्षेत्र के राशन केंद्रों में खराब चावल बाटने की लगातार शिकायत मिल रहा है। इसी दौरान नवनिर्वाचित जनपद सदस्य लुकेश साहू ने चपरीद के राशन केंद्र में औचक निरीक्षण किया। जहां ग्रामीणों को चावल बाटा जा रहा था। चपरीद के ग्रामीणों ने लुकेश साहू को देखते ही विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और बताया की पाखड़ चावल को लोगों को दिया जा रहा है जो खाने लायक नही है। जिसपर लुकेश साहू ने ऊपर शासन प्रशासन तक बात कर समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन दिया।