Holi 2025 Date: 14 या 15 मार्च कब है होली? बहुत है कंफ्यूजन, यहां देखें सही तारीख

Holi 2025 Date in India Calendar: देश में होली (Holi 2025) की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बाजार रंग, गुलाल और पिचकारियों से सज गया है. फाल्गुन पूर्णिमा पर मनाये जाने वाला यह त्योहार हिंदू धर्म के लिए काफी महत्वपूर्ण है. हालांकि भारत में होली की डेट को लेकर एक बार फिर लोगों को कन्फ्यूजन हो गया है. कई लोग 14 मार्च को होली सेलिब्रेट करेंगे तो कुछ लोग 15 मार्च को होली मनाएंगे. ऐसे में कई लोग यह सोच रहे हैं कि इस बार होलिका दहन और रंगोत्सव वाली होली किस दिन मनाएं? क्या है सही तारीख? किस दिन होलिका दहन करें और किस दिन होली खेलना सही है?
इस बार भी होली की डेट को लेकर अयोध्या और काशी के पंडितों की राय अलग-अलग है. काशी के पंडितों के अनुसार, इस बार काशी में होली 14 मार्च को होगी, जबकि देश के अन्य शहरों में होली 15 मार्च को मनाई जाएगी. ऐसे में हम यहां आपको होली की सही तारीख, होलिका दहन का शुभ मुहूर्त आदि के बारे में बताएंगे.
होलिका दहन तिथि 2025 (Holika Dahan Date 2025
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल 13 मार्च, 2025 की सुबह 10:02 बजे से फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि शुरू हो रही है, जबकि पूर्णिमा तिथि का समापन 14 मार्च, 2025 की सुबह 11:11 बजे हो रहा है. हिंदू मान्यता के अनुसार, पूर्णिमा की रात में होलिका दहन का विधान है, इसलिए होलिका दहन 13 मार्च की रात में किया जाएगा. हालांकि हिंदू धर्म में दान-पुण्य का महत्व उदयातिथि में है. ऐसे में कई राज्यों में पूर्णिमा का स्नान दान पूजन का कार्य 14 मार्च को किया जाएगा.
कब है होली, यहां जानें सही तारीख (Holi Kab Hai)
धार्मिक मान्यता के अनुसार, होलिका दहन के बाद उसकी राख को विभूति के रूप में लोग माथे पर लगाते हैं. कहा जाता है कि इसके राख को लगाने से रोगों से बचाव होता है. शास्त्रों के अनुसार, रंगों का त्योहार चैत्र कृष्ण प्रतिपदा को मनाया जाता है. इस बार प्रतिपदा तिथि 14 मार्च की सुबह 11:12 बजे से शुरू हो रहा है, जो 15 मार्च को दोपहर 12:48 बजे तक रहेगी. इसलिए देश के कई राज्यों में 14 मार्च को तो कई जगहों पर 15 मार्च को रंगोत्सव मनाया जाएगा. ऐसा 2024 में भी हो चुका है.