
रायपुर। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा नगर पंचायत उपाध्यक्ष चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ वोट देने वाले दो नेताओं को पार्टी ने बाहर है रास्ता दिखाया है। बीजेपी ने श्याम भोजवानी और अनिल लकड़ा को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा ने निष्कासन आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कि घरघोड़ा नगर पंचायत में 15 पार्षद हैं. इनमें भाजपा के 9, कांग्रेस के 4 और दो निर्दलीय पार्षद हैं. यहां नगर पंचायत अध्यक्ष निर्दलीय प्रत्याशी चुने गए. वहीं उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी चुने गए हैं. क्रॉस वोटिंग के चलते भाजपा ने निष्कासन की कार्रवाई की है।
आदेश में कहा गया है कि आपके विरूद्ध आरोप है कि घरघोड़ा नगर पंचायत उपाध्यक्ष चुनाव में भाजपा अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध आप मतदान किए, जिससे पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. यह अनुशासन भंग करने की परिधि में आता है. विरोधी कार्य करने के आरोप में आपको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया गया है।