खरोराछत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत मुड़पार में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों ने लिया शपथ

खरोरा। खरोरा के समीपस्थ ग्राम पंचायत मुड़पार के नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों ने धरसीवां विधायक अनूज शर्मा की उपस्थिति में पद व गोपनीयता की शपथ ली। नवनिर्वाचित पंचायत पदाधिकारियों को विधायक ने शपथ ग्रहण उपरांत शुभकामनाएं देते हुए, ग्राम विकास में सहयोग का आश्वासन दिया। इस शपथ ग्रहण समारोह में विधायक अनूज शर्मा, अनील सोनी नगर पंचायत अध्यक्ष खरोरा, दुलारी सुरेंद्र वर्मा जनपद उपाध्यक्ष तिल्दा, सोना वर्मा, चंद्रकांत साहू, पंचराम यादव, सरिता वर्मा सचिव, टिकेश्वर यादव रोजगार सहायक, यामिनी टिकेश्वर यादव नवनिर्वाचित सरपंच मुड़पार, पूर्व सरपंच राजिम दिलीप पोर्ते की गरिमामयी उपस्थिति में पीडीएस भवन लोकार्पण, सीसी रोड व छत्तीसगढ़ महतारी शेड निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया, इस अवसर पर मंच पर ही विधायक ने मशरुम फैक्ट्री के गंदगी से गांव और मंच पर व्याप्त दुर्गंध पर बेबाकी से मुद्दा उठाते हुए इस निकलने वाले बदबू को बंद कराने की बात कही, नारी शक्ति को विश्व महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए शराबबंदी में सहयोग करने का आश्वासन दिया शपथग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित सरपंच यामिनी टिकेश्वर यादव, उपसरपंच नीलेश वर्मा, दंतेश्वरी धीवर, लोचन अरविंद वर्मा, अजय वर्मा, सुनीता टंडन, खेलावन यदू, संतराम यादव, मोना पिंटू वर्मा, दुर्गा देवांगन, अनिल कुर्रे, रुखमणी वर्मा, नीलेश वर्मा ने पद व गोपनीयता की शपथ ली।

इस अवसर पर कार्यक्रम में कमलेश यदू, प्रमोद कुर्मी, अरविंद वर्मा, कन्हैया यदू, ईश्वर मानिकपुरी, बिसहत निर्मलकर, रोशन वर्मा, मोहित यदू व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button