
आरंग। ग्राम पंचायत कोटनी से उपसरपंच पद के लिए 2 प्रत्याशी मैदान पर उतरे थे जिसमें युवा प्रत्याशी घनश्याम यादव को 12 में से कुल 9 वोट से मिले और दूसरे प्रत्याशी महेश्वरी धर्मेंद्र मखीजा को 3 वोट मिले, जिससे कारण घनश्याम यादव उपसरपंच चुनाव जीत गए है, इस जीत से गांव में खुशी की लहर है और इस जीत के साथ समस्त नवनिर्वाचित पंच सरपंच सहित पूर्व सरपंच द्वारा उन्हें बधाई दिया, व घनश्याम यादव ने भी सभी पंचों और ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।